हम क्या कर रहे है ?
हमें अपनी सोच व मानसिकता बदलनी होगी । कारणों को खत्म किये बिना हम बीमारी को खत्म नहीं कर पायेंगे । आधुनिक विज्ञान के अनुसार अधिकतर कारण मालूम हैं । फिर क्यों इन कारणों को हमे नहीं बताया जा रहा है । हम अपने मरीजों का वह इलाज नहीं कर पा रहे हैं जो उन्हें मिलना चाहिए ।
इस चित्र मे फर्श पर गिरे पानी को साफ करने मे बहुत से व्यक्ति लगे हुए है । लकिन पानी साफ़ करते ही दोबारा आता जा रहा है । इसे साफ़ करने मे सभी लोग अपने-अपने साधनो से , मेहनत से लगातार लगे हैं । इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है कि पानी लगातार क्यों आ रहा है ? और कोई एक व्यक्ति ऊपर से चलते हुए नल को बंद कर दे । मिशन हेल्थ इस टोंटी को बंद करने का ही कार्य है । यह छोटा सा कार्य करते ही इतनी अधिक परेशानी , इतने व्यक्तियों की मेहनत और पैसा बच जायेगा ।
प्रोजेक्ट चेयरमैन
(मिशन हैल्थ)
इंडियन मेडिकल एसोसियेशन, शामली
डाo अरविन्द तायल
एम.डी.(पैथोलोजी व बैक्टिरियोलोजी)
हनुमान रोड , बिजली घर के सामने ,
शामली , फ़ोन : 01398-251019
मो. : 9837400063