ROTARY CLUB SHAMLI

ROTARY CLUB SHAMLI
R.I. Distt. 3100

President :
Rtn. Manish Garg (PHF)
Mob. : +91-9759011503
E-mail : manishshamli@yahoo.com
Secretary :
Rtn. Vishal Gupta
Mob. : +91-9458891105
E-mail : vishalgoel89@gmail.com
Mission Health / मिशन हैल्थ
मान्यवर ,
हम पिछले 12 वर्षों से इण्डियन मैडीकल एसोसिएशन , शामली के सहयोग से मिशन हैल्थ (Mission Health) चला रहे हैं । हमारे देश में लंबी बीमारियाँ (Chronic diseases) और उनके बुरे परिणाम अन्य विकसित देशों की तरह तेजी से बढ़ रहे हैं । हमारी सरकार चिकित्सा सुविधाऐ सभी लोगों तक पहुंचाना चाहती है । लेकिन क्या हम यह नहीं कर सकते कि इनकी जरूरत ही कम से कम हो जाये । इन्हें प्रथम अवस्था में ही खत्म कर दिया जाये । हमे आशा है कि इस मिशन में आप और आपकी संस्था का सहयोग हमें मिलेगा ।
रो.डा. कुलदीप सक्सेना
डायरेक्टर
सामुदायिक सेवा
मोo : 9837061920

रो.अरुण गुप्ता
चेयरमैन
मिशन हैल्थ
मोo : 9837151143
अपील : 1. रोटरी क्लब शामली डिस्ट्रीक्ट के सभी क्लबो के वरिष्ठं रोटेरियन साथियों से आग्रह करता है कि इस मिशन को इण्टरनेशनल प्रोजेक्ट एवं थीम के रुप में स्थापित करने में हमारा मार्गदर्शन करे ।
2. सभी सामाजिक संस्थाओँ , चिकित्सा संस्थानों , क्लबों ,जागरूक नागरिकों , जर्नलिस्ट , शिक्षकों , शिक्षण संस्थाओं , अधिकारियों एवं राजनेताओं अपील है कि स्वंय एवं देश हित के लिए इस समस्या पर अपने अमूल्य सुझाव , मार्गदर्शन एवं योगदान के लिए आयें ।