खराब जीन (Genetic Disease) के असर को खत्म या अत्यधिक कम किया जा सकता है

लंबी बीमारियों (Chronic Diseases) के बहुत से कारणों में एक कारण जीन की संरचना (Genetic Disease) भी होता है । अत्यधिक लंबी बीमारियों में यह एक बहुत बड़ा कारण है । इन्हे Genetic / Hereditary / Familial या माँ – बाप से विरासत में मिली बीमारियाँ भी कहते हैं । क्योंकि इस कारण को ठीक नही किया जा सकता है । इसलिये हम बीमारियों को लाइलाज मानकर इनका इलाज लक्षणों के आधार पर करते रहते हैं । लेकिन यह सही नहीं है । जीन तो बीज की तरह होती हैं । इन जीन रूपी बीजों को पनपने और बीमारी पैदा करने लिये अगर उनके अनुकूल वातावरण नहीं मिलेगा तो वें पनपेंगी ही नहीं । वे मुरझा जायेगी (Gene Suppression) हमें केवल यह कार्य करना होगा कि उन्हें उनके अनुकूल वातावरण न मिले ।

उदाहरण के लिए एक खराब जीन हम लोगों में बहुतायत (> 40%) में मिलता है । इसे MTHFR (Methyl Tetrahydrofolate Reductase) जीन कहते हैं । यह जीन अाधुनिक बीमारियों में अधिकतर बीमारियों के लिये अत्यधिक जिम्मेवार है । लकिन हम इस जीन के प्रभाव को अत्यधिक कम या खत्म कर सकते हैं । यह जीन डायबीटिज ,हाई ब्लड प्रेशर, बहुत से कैंसर , थायराइड की बीमारी , भूलने की बीमारी , जोड़ो की बीमारी एवं अन्य बहुत सी बीमारियों के लिये जिम्मेदार है ।

इसे जब उचित वातावरण मिलता है तो यें बीमारियाँ होने लगती हैं । जिन व्यक्तियों में यह खराब जीन नहीं होती । वें खराब वातावरण होते हुए भी इन बीमारियों से काफी लंबे समय तक बचे रहते है । यही कारण है कि कुछ लोग खराब जीवन शैली के होते हुए भी बीमारियों से बच जाते हैं और कुछ काफी अच्छी जीवन शैली के बावजूद इन बीमारियों की पकड़ में आ जाते हैं ।

हम इन खराब जीन से होने वाले प्रभावों को बहुत से कारणों को एक साथ खत्म करके बहुत समय तक कम रखने में सफल हो सकते हैं । मुख्य बात है कि वह सब कारण कौन से हैं  जिन्हे खत्म करके हम इन बीमारियों से बचे ।

adana escort adıyaman escort afyon escort ağrı escort aksaray escort amasya escort ankara escort antalya escort alanya escort antep escort ardahan escort artvin escort aydın escort kuşadası escort didim escort balıkesir escort bartın escort batman escort bayburt escort bilecik escort bingöl escort bitlis escort bolu escort burdur escort bursa escort çanakkale escort çankırı escort çorum escort denizli escort diyarbakır escort düzce escort edirne escort erzincan escort elazığ escort erzurum escort eskişehir escort giresun escort gümüşhane escort hakkari escort hatay escort ığdır escort ısparta escort iskenderun escort istanbul escort izmir escort izmit escort karabük escort karaman escort kars escort kastamonu escort kayseri escort kırıkkale escort kırklareli escort kırşehir escort kilis escort kocaeli escort konya escort kütahya escort malatya escort manisa escort maraş escort mardin escort mersin escort muğla escort bodrum escort marmaris escort fethiye escort muş escort nevşehir escort niğde escort ordu escort osmaniye escort rize escort sakarya escort samsun escort siirt escort sinop escort sivas escort şırnak escort tekirdağ escort tokat escort trabzon escort tunceli escort urfa escort uşak escort van escort yalova escort yozgat escort zonguldak escort adana escort adıyaman escort afyon escort ağrı escort aksaray escort amasya escort ankara escort antalya escort alanya escort antep escort ardahan escort artvin escort aydın escort kuşadası escort didim escort balıkesir escort bartın escort batman escort bayburt escort bilecik escort bingöl escort bitlis escort bolu escort burdur escort bursa escort çanakkale escort çankırı escort çorum escort denizli escort diyarbakır escort düzce escort edirne escort erzincan escort elazığ escort erzurum escort eskişehir escort giresun escort gümüşhane escort hakkari escort hatay escort ığdır escort ısparta escort iskenderun escort istanbul escort izmir escort izmit escort karabük escort karaman escort kars escort kastamonu escort kayseri escort kırıkkale escort kırklareli escort kırşehir escort kilis escort kocaeli escort konya escort kütahya escort malatya escort manisa escort maraş escort mardin escort mersin escort muğla escort bodrum escort marmaris escort fethiye escort muş escort nevşehir escort niğde escort ordu escort osmaniye escort rize escort sakarya escort samsun escort siirt escort sinop escort sivas escort şırnak escort tekirdağ escort tokat escort trabzon escort tunceli escort urfa escort uşak escort van escort yalova escort yozgat escort zonguldak escort